कांग्रेस पार्टी के सभी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी शक्ति झोंके हुए हैं।ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी हर रोज अलग अलग जगह जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं इसी बीच बड़े नेता ने अपने छोटे भाई के लिए भी जनता से समर्थन मांगा है।
किसकी होगी चाचौड़ा विधानसभा सीट
मध्य प्रदेश की मशहूर सीटों में आने वाली चाचौड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं।बतादें कि वैसे तो लक्ष्मण सिंह ने 2018 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी पर इस बार चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।लक्ष्मण सिंह के खिलाफ बीजेपी की ओर से प्रियंका मीणा मैदान में हैं और आम आदमी पार्टी से ममता मीणा भी कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
दिग्विजय सिंह ने छोटे भाई के लिए मांगा समर्थन
दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को चुनाव जिताने के लिए जनता से अपील की है।वह कहते हैं कि अगर चाचौड़ा को जिला बनाना चाहते हो तो लक्ष्मण सिंह और कमलनाथ का समर्थन करों।
आगे वह बताते हैं कि “चाचौड़ा का अपना अलग इतिहास रहा है. लक्ष्मण सिंह स्पष्टवादी व्यक्ति हैं, गांव में गरीबों के बीच जाते हैं. कभी कुंए पर सो जाते हैं तो कभी गांव में। प्रदेश में सरकार बनानी है और चाचौड़ा को जिला बनाना है तो लक्ष्मण सिंह को चुनाव जिताएं कमलनाथ को जिताएं. सभी से प्रार्थना है कि 2023 के चुनाव में सरकार हमें बनानी है कांग्रेस की और चाचाैड़ा को जिला बनाना है तो छोटे साहब को सपोर्ट करें.”
यह भी पढ़ें- भिंड प्रत्याशी ने सपा छोड़ अपनी मूल पार्टी में की वापसी