Aayudh

Digvijay Singh: MP में जहरीली कफ सिरप से 26 बच्चों की मौत पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले – यह हादसा नहीं हत्या है

Digvijay Singh

Digvijay Singh: मध्यप्रदेश में जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 26 बच्चों की मौत के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

दिग्विजय सिंह ने बताया कि सिरप में डाय-एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की मात्रा 48.6% पाई गई, जबकि इसकी सुरक्षित सीमा सिर्फ 0.1% है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी लापरवाही और दवा कंपनियों की मिलीभगत का नतीजा है।

कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच CBI से कराई जाए और दोषियों पर हत्या जैसे अपराध के तहत कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

दिग्विजय ने उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से इस्तीफे की मांग की और आरोप लगाया कि भाजपा ने दवा कंपनियों से 945 करोड़ रुपये का चंदा लिया है, जिनमें 35 फर्में अमानक दवाएं बनाती हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 26 बच्चों की मौत नहीं, बल्कि पूरे देश के भविष्य से खिलवाड़ है। सरकार को तुरंत जवाब देना चाहिए।

READ MORE: आंध्र प्रदेश बस हादसा: 234 स्मार्टफोन्स की बैटरी ब्लास्ट से लगी आग, 20 की मौत; ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *