Dhurandhar Review: रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया था, लेकिन कई शहरों में मॉर्निंग शो कैंसिल होने से फैंस नाराज भी दिखे। इसके बावजूद लोग फिल्म देखने पहुंचे और अब सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।
कहानी और एक्शन को मिली तारीफ
🇮🇳 #Dhurandhar Review
— Glitterica.in (@Glitterica_in) December 4, 2025
Just watched #Dhurandhar – and it’s a powerhouse! ⭐⭐⭐⭐/5
A high-adrenaline patriotic drama that hits from the first frame.#RanveerSingh delivers one of his most intense performances as Major Mohit — gritty, emotional, absolutely commanding.
Action is… pic.twitter.com/C74A0MN7LJ
कई यूजर्स ने ‘धुरंधर’ को एक दमदार देशभक्ति फिल्म बताया है। लोगों ने रणवीर सिंह के इंटेंस अभिनय, संजय दत्त की दमदार एंट्री और अक्षय खन्ना के शानदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। दर्शकों के मुताबिक फिल्म के एक्शन सीन असली और हॉलीवुड लेवल के लगते हैं। कई लोगों ने इसे हाई-एड्रेनालाईन ड्रामा बताया।
फिल्म की लंबाई ने परेशान किया
It's almost 1 hour 20 mins into #Dhurandhar and the movie is extremely indulgent and not engaging! The movie just goes from one event to another with no solid flow, after a point you just stop caring about the ongoing on the screen. pic.twitter.com/UopM5MtvNO
— 𝙿𝚘𝙼 🌶️ (@Instajustice13) December 5, 2025
कुछ दर्शक फिल्म की लम्बाई से निराश दिखे। करीब 3 घंटे 34 मिनट की रनटाइम वाली इस फिल्म को कई लोगों ने बहुत लंबी और बोझिल कहा। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म बिना फ्लो के एक घटना से दूसरी घटना की तरफ बढ़ती है, जिससे कहानी में रुचि कम हो जाती है। वहीं कुछ लोगों ने थिएटर खाली होने तक की शिकायत की।
कलाकारों का मजबूत अभिनय
Just Watched #Dhurandhar
— GEN Z (@DilipKu57214508) December 5, 2025
Rating ⭐⭐⭐⭐/5#Dhurandhar is a high-adrenaline patriotic action drama that hits hard from the very first frame.#RanveerSingh delivers one of his most intense performances as Major Mohit, bringing grit, emotion, and raw power to every scene.
The film… pic.twitter.com/ALNmmNK5G6
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है। सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।
जहां एक ओर फिल्म की लंबाई दर्शकों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक्शन, देशभक्ति और रणवीर सिंह का परफॉर्मेंस धुरंधर को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ दिला रहा है।
READ MORE: सुधीर दलवी की हालत गंभीर, शिर्डी साई बाबा ट्रस्ट देगा 11 लाख रुपये का इलाज, हाईकोर्ट ने दी अनुमति