Aayudh

Categories

Dhurandhar Review: रणवीर सिंह की कमाल की एक्टिंग, लेकिन लंबी रनटाइम ने दर्शकों को किया बोर

Dhurandhar Review

Dhurandhar Review: रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्साह बढ़ा दिया था, लेकिन कई शहरों में मॉर्निंग शो कैंसिल होने से फैंस नाराज भी दिखे। इसके बावजूद लोग फिल्म देखने पहुंचे और अब सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।

कहानी और एक्शन को मिली तारीफ

कई यूजर्स ने ‘धुरंधर’ को एक दमदार देशभक्ति फिल्म बताया है। लोगों ने रणवीर सिंह के इंटेंस अभिनय, संजय दत्त की दमदार एंट्री और अक्षय खन्ना के शानदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। दर्शकों के मुताबिक फिल्म के एक्शन सीन असली और हॉलीवुड लेवल के लगते हैं। कई लोगों ने इसे हाई-एड्रेनालाईन ड्रामा बताया।

फिल्म की लंबाई ने परेशान किया

कुछ दर्शक फिल्म की लम्बाई से निराश दिखे। करीब 3 घंटे 34 मिनट की रनटाइम वाली इस फिल्म को कई लोगों ने बहुत लंबी और बोझिल कहा। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म बिना फ्लो के एक घटना से दूसरी घटना की तरफ बढ़ती है, जिससे कहानी में रुचि कम हो जाती है। वहीं कुछ लोगों ने थिएटर खाली होने तक की शिकायत की।

कलाकारों का मजबूत अभिनय

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है। सेंसर बोर्ड ने इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

जहां एक ओर फिल्म की लंबाई दर्शकों को परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक्शन, देशभक्ति और रणवीर सिंह का परफॉर्मेंस धुरंधर को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ दिला रहा है।

READ MORE: सुधीर दलवी की हालत गंभीर, शिर्डी साई बाबा ट्रस्ट देगा 11 लाख रुपये का इलाज, हाईकोर्ट ने दी अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *