छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है. धीरेंद्र शास्त्री अक्सर चर्चाओं में बने रहते है. इस बार उनके भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. इस समय बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री अपनी देवभूमि उत्तराखंड में हैं.
उत्तराखंड में उन्होंने दिव्य दरबार का आयेाजन भी किया है. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी का जिक्र किया. जब पत्रकारों ने शास्त्री जी से उनकी शादी से जुड़े कुछ सवाल किए तो पीठाधीश्वर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- शादी का लड्डू जो खाए वो भी पछताए जो ना खाए वो भी पछताए, इसी हमने सोचा की हम खाके ही पछताते है.
माता-पिता और पूज्य गुरू जी की आज्ञा से मैं भी जल्द ही शादी के बन्धन में बधने वाला हु. मीडिया के द्वारा पुछे जाने पर महंत धीरेंद्र शास्त्री ने अभी ये नही बताया कि किससे और कब शादी करने जा रहे है. अभी इतना ही बोले की जल्द ही करने जा रहा हु.
धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ चुका है किशोरी का नाम
कुछ समय पहले बागेश्वार बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम कृष्ण भक्त जया किशोरी से भी जुड़ा था. दोनों के भक्तो का मानना था कि ये दोनों लोग शादी के बन्धन में बधने वाले है. लेकिन कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने मीडिया के समक्ष आकर इस सभी अफवाहों को झुठा साबित किया.
आपको बता दें कि जया किशोरी के बाद धीरेंद्र शास्त्री का नाम MBBS की छात्रा शिवरंजनी के साथ भी जोड़ा गया था. हालांकि शिवरंजनी के साथ शादी की भी बात एक अफवाह थी. इस घटना के बाद शिवरंजनी बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से मिलने गई थी. लेकिन उनकी शास्त्री जी से मुलाकात नहीं हो सकती थी.
ये भी पढ़े- भारत से हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में मचा बवाल