Aayudh

Categories

Dharmendra Hospitalized: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए – परिवार पहुंचा अस्पताल

Dharmendra Hospitalized

Dharmendra Hospitalized: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। 89 वर्षीय धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों से वे आईसीयू में हैं और अब उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया।

हालांकि, परिवार या अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। इससे पहले उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 3 नवंबर को बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं।

धर्मेंद्र ने इसी साल अप्रैल में आंखों की सर्जरी करवाई थी। उन्हें कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद की समस्या थी। तब उन्होंने कहा था, मुझमें अभी भी बहुत दम है।

धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में शोले, चुपके चुपके, प्रतिज्ञा, अपने जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। जल्द ही वे फिल्म इक्कीस और अपने 2 में दिखाई देंगे।

फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा हीरो के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

READ MORE: अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कहा– हाईकोर्ट जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *