Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (89) की हालत को लेकर फैली अफवाहों पर उनकी बेटी ईशा देओल ने सच्चाई बताई है। ईशा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, “मीडिया में चल रही निधन की खबरें पूरी तरह गलत हैं। पापा की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करें।”
अस्पताल में धर्मेंद्र की देखभाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम कर रही है। देओल परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी बेटियों को भी विदेश से मुंबई बुला लिया गया है। सोमवार रात सनी देओल, बॉबी देओल और हेमा मालिनी अस्पताल पहुंचे। बॉबी फिल्म अल्फा की शूटिंग बीच में छोड़कर मुंबई लौटे।
शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारे भी देर रात धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे। सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। टीम ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने की अपील की।
हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “डॉक्टर धर्मेंद्र जी की अच्छी देखभाल कर रहे हैं, परिवार उनके साथ है। कृपया उनकी जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करें।” इस बीच, धर्मेंद्र के फैंस देशभर में उनकी सलामती के लिए प्रार्थना और हवन कर रहे हैं।
READ MORE: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए – परिवार पहुंचा अस्पताल