Aayudh

Dhanashree Verma: चहल संग तलाक पर धना‍श्री ने किया खुलासा; बोली, मेरे खिलाफ चलया जा रहा नेगेटिव पीआर, उनको डर है कि में मुंह ना खोल दूं”

Dhanashree Verma

Dhanashree Verma:  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो में वह पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रही हैं। खासकर चहल के साथ रिश्ते और तलाक को लेकर दिए उनके बयानों ने सबका ध्यान खींचा है।

अफेयर की अफवाहों पर कड़ी प्रतिक्रिया

शो में जब कंटेस्टेंट अर्बाज पटेल ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने चहल को धोखा दिया था, तो धनाश्री गुस्से में बोली,”ये सब झूठ है। लोग डरते हैं कि अगर मैंने सच बोल दिया तो सब कुछ सामने आ जाएगा। अगर मैंने सब कुछ बता दिया तो यह पूरा शो छोटा लगने लगेगा।”

उन्होंने साफ कहा कि चहल और उनके बीच जो हुआ, वह सिर्फ वही जानते हैं।

चहल पर लगाया इमेज खराब करने का आरोप

धनाश्री ने यह भी दावा किया कि तलाक के बाद चहल ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा,”रिश्ते में इज्जत बनाए रखना बहुत जरूरी है। मैं चाहती तो उन्हें बदनाम कर सकती थी, लेकिन मैंने हमेशा उन्हें पति मानकर सम्मान दिया।”

अब दोबारा शादी नहीं करेंगी

धनाश्री ने साफ कहा कि अब वह किसी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहतीं। मुस्कुराते हुए बोली “मैंने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है। अब मुझे किसी की जरूरत नहीं। मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनना चाहती हूं।”

धनाश्री-चहल की लव स्टोरी और तलाक

  • दोनों की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी।
  • दिसंबर 2020 में शादी रचाई।
  • 2022 से दोनों अलग रहने लगे।
  • फरवरी 2023 में तलाक की अर्जी दी और मार्च में दोनों का रिश्ता कानूनी तौर पर खत्म हो गया।

‘राइज एंड फॉल’ में खुलासे

धनाश्री के अलावा शो में पवन सिंह और अर्जुन बिजलानी जैसे सितारे भी हैं, जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन धनाश्री और चहल के रिश्ते पर उनके बयान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

READ MORE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने दी बधाई, शाहरुख – आमिर ने वीडियो मैसेज जारी कर दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *