Aayudh

Categories

कर्नाटक में हनुमान चालीसा मामले में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है

हनुमान चालीसा

कर्नाटक बेंगलुरू में एक हिंदू युवक की हनुमान चालीसा बजाने पर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मामला बेंगलुरू के नगरथपेट क्षेत्र का है जहां मुकेश नाम का एक हिंदू युवक अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी लगभग आधा दर्जन लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें युवक को गम्भीर चोट आई। जिसके बाद बीजेपी नेताओं सहित व्यापारी के परिजनों ने मिलकर चालीसा पढ़ कर प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी के कई नेताओं को जेल भेज दिया गया।

क्या है हनुमान चालीसा से जुड़ा पूरा मामला

मामला कर्नाटक के नगरथपेट का है जहां शाम करीब 6 बजे मुकेश नामक एक युवक अपनी मोबाईल की दुकान में बैठा था।उसने अपने म्यूजिक सिस्टम में हनुमान चालीसा चलाया जिसके बाद लग भग आधा दर्जन युवक वहां आ गए। उन्होंने मुकेश से चालीसा बंद करने को कहा लेकिन मुकेश ने मना कर दिया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि मुकेश अज़ान के समय हनुमान चालीसा बजा रहा था जिससे भीड़ नाराज़ हो गई और मारपीट पर उतर आए।

प्रदर्शन पर उतरे लोग

व्यापारी के साथ हुई मारपीट का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता भी मोजूद रहे सभी ने हनुमान चालीसा पढ़ कर प्रदर्शन किया जिसमें दो नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं कुछ आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी पुलिस खोज कर रही है इसी देरी के कारण प्रदर्शन थम नहीं रहा है और लोग जय श्री राम के नारे लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर 24 घंटे के अंदर हुई दो शिकायतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *