Aayudh

Categories

Delhi Car Blast: राजधानी में छिपी साजिश; दो कारों से आई थी तबाही, एक अब भी दिल्ली में घूम रही! 

Delhi Car Blast

Delhi Car Blast: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस अब लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (नंबर DL10CK0458) की तलाश कर रही है, जो दो लोगों के नाम पर दर्ज है। पहले यह कार पंकज गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड थी, लेकिन अब डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर दर्ज है। पुलिस को शक है कि यह वही कार है जो धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार के साथ देखी गई थी।

पुलिस ने बताया कि यह इकोस्पोर्ट आखिरी बार श्रीनगर में सर्विस कराई गई थी। माना जा रहा है कि इसे किसी नेटवर्क के जरिए कश्मीर से दिल्ली लाया गया। अब यह कार दिल्ली या आसपास के राज्यों में हो सकती है। इसी वजह से दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सीसीटीवी फुटेज में इस कार को i20 के साथ लाल किला और चांदनी चौक इलाके में देखा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों कारें एक साथ बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई थी। एक कार में बम धमाका किया गया, जबकि दूसरी अब तक फरार संदिग्ध के साथ शहर में घूम रही है।

एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब यह जांच कर रही हैं कि कार पंकज गुप्ता से उमर तक कैसे पहुंची और इसके बीच किसने इसका इस्तेमाल किया। फिलहाल राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर चेकपॉइंट पर वाहनों की सख्त जांच जारी है।

READ MORE: लाल किले धमाके के घायलों से मिले पीएम मोदी, बोले- साजिशकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *