Delhi Blast: दिल्ली के लाला किले के पास हुए धमाके की जांच जारी है, इस बीच सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आतंकी उमर का घर तबाह कर दिया है। उमर जम्मू कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था, उसने जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिल कर 26/11 जैसा हमला करने की साजिश रची थी।
पूछताछ के दौरान उमर की मां ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा आतंकवाद के रास्ते पर निकल गया है। साथ ही बताया कि कई-कई दिनों तक उनकी उमर से बात नहीं होती थी। दिल्ली में कार ब्लास्ट करने से पहले भी उमर ने परिवार को फोन ना करने के लिए कहा था।
दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके में अब तक 13 लोगों की जान गई है। जिनमें उमर भी शामिल है, बीते दिन DNA रिपोर्ट में इस बात कि पुष्टि हुई। जांच में शामिल आया है कि उमर जैश-ए-मोहम्मद के साथ मिलकर पिछले 2 सालों से इस धमाके की योजना बना रहा था। उमर की मां और भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली ब्लास्ट से पहले पुलिस ने वाइट कॉलर मॉड्यूल से जुड़े कई आतंकीयों को गिरफ्तार कर 2900 किलो विस्फोटक वरामाद किया था। पुलिस फिलहाल उमर के साथीयों से पूछताछ कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि कब और किन जगहों पर धमाका करने की साजिश रची जा रही थी।
READ MORE: पूर्व पीएम नेहरू की 125वीं जयंती; पीएम मोदी, सोनिया गांधी और खरगे ने शांतिवन में दी श्रद्धांजलि