Aayudh

Categories

Delhi Blast: लाल किले धमाके के घायलों से मिले पीएम मोदी, बोले- साजिशकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा

Delhi Blast

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। जांच में सामने आया है कि आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। पुलिस ने दूसरी लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10-CK-0458) की तलाश शुरू कर दी है, जो डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। आशंका है कि इसमें भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने करीब 200 बम (IEDs) से देशभर में 26/11 जैसी वारदात की साजिश रची थी। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, रेलवे स्टेशन और मॉल्स जैसी भीड़भाड़ वाली जगहें थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से लौटते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और कहा कि दोषियों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर मौजूद था, जिसकी पहचान डीएनए जांच से होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि धमाके से पीड़ितों की मौत, गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने से हुई।

READ MORE: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दी सफाई; कहा- संदिग्ध डॉक्टरों का संस्थान से कोई निजी संबंध नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *