Aayudh

Categories

दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश

दिल्ली ब्लास्ट

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। एजेंसी ने काजीगुंड, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम सहित लगभग आठ से दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई उन सुरागों की तलाश में की गई है, जिनका संबंध दिल्ली में हुए हालिया आतंकी हमले और व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क से हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, NIA की टीमें सुबह से ही नादिगाम, कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा जैसे इलाकों में पहुंची। यहां मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉ. आदील, डॉ. मुजम्मिल, आमिर राशिद और जसीर बिलाल के घरों पर तलाशी ली गई। मौलवी इरफान को आतंकी मॉड्यूल में भर्ती करवाने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जबकि जसीर बिलाल का नाम इस केस में मुख्य सह-साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। वह डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर ड्रोन हमलों की योजना बनाने में शामिल था।

READ MORE: नेशनल हेराल्ड केस: तीसरी बार टला फैसला, 16 दिसंबर को होगा फैसला; क्या राहुल और सोनिया गांधी को होगी सजा? 

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक मौलवी इरफान और डॉ. आदील समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। धमाके में खुद को उड़ाने वाला आतंकी डॉ. उमर नबी भी पुलवामा का रहने वाला था और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा था।

दिल्ली में हुए इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। NIA का कहना है कि छापेमारी का उद्देश्य इस हमले की साजिश में शामिल हर व्यक्ति की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है। एजेंसी की टीमें अभी भी कई ठिकानों पर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की तलाश में लगी हैं।

READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *