Delhi Blast Case Update: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में इस्तेमाल की गई लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंदावली गांव से बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इस कार का इस्तेमाल संदिग्धों ने धमाके वाली रात किया था। यह गाड़ी मुख्य आरोपी उमर नबी से जुड़ी बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्ध दो कारों से दिल्ली पहुंचे थे एक I-20 जिससे ब्लास्ट किया गया, और दूसरी यही इकोस्पोर्ट, जो अब बरामद की गई है। दोनों कारें चांदनी चौक और लाल किले के आसपास एक साथ देखी गई थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट से पहले उमर नबी कमला मार्केट की एक मस्जिद में करीब 10 मिनट रुका था और फिर लाल किले की ओर गया था। पुलिस अब उसके मूवमेंट और फोन लोकेशन की जांच कर रही है।
इस बीच, जैश-ए-मोहम्मद से फंडिंग के सबूत भी मिले हैं। लेडी डॉक्टर शाहीन के खाते में विदेशी पैसे आने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहीन पश्चिमी यूपी में जैश के महिला विंग के लिए भर्ती अभियान चला रही थी। एजेंसियां अब शाहीन, उमर और अन्य आरोपियों के बैंक खातों और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।