Aayudh

Categories

Deepika Padukone Hijab Look: हिजाब पहनने पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, फैंस ने किया स्पोर्ट

Deepika Padukone Hijab Look

Deepika Padukone Hijab Look: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पति रणवीर सिंह के साथ एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन अभियान का हिस्सा बनने के चलते सुर्खियों में हैं। लेकिन इस ग्लोबल कैंपेन में एक सीन जहां दीपिका को हिजाब पहने हुए अबू धाबी की शेख ज़ायेद ग्रैंड मस्जिद में देखा गया ने भारत में सोशल मीडिया पर विवाद और ट्रोलिंग शुरू कर दी।

ट्रोलर्स को हिजाब से दिक्कत

जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन आया, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका के हिजाब पहनने को लेकर आपत्ति जताई। कुछ ने इसे “भारतीय संस्कृति के खिलाफ” बताया तो कुछ ने कहा कि “हिजाब पहनकर वो इस्लामीकरण को बढ़ावा दे रही हैं।”
एक यूजर ने लिखा –“दीपिका को इस्लामी प्रचारक बनने की क्या ज़रूरत है? ये सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है।”

कुछ ने इसे जानबूझकर विवाद खड़ा करने वाला कदम बताया, और आरोप लगाया कि बॉलीवुड “हिंदू विरोधी एजेंडे” को आगे बढ़ा रहा है।

फैंस का करारा जवाब

दीपिका के समर्थन में उनके प्रशंसक भी मैदान में उतरे। उन्होंने ट्रोलिंग को अनुचित और अज्ञानता भरा बताया। एक यूजर ने लिखा,“जब विदेशी टूरिस्ट हमारे मंदिरों में शालीन कपड़े पहनते हैं, तब हम इसे ‘संस्कार’ कहते हैं। दीपिका ने भी वही किया मस्जिद के नियमों का पालन। इसमें अपमानजनक क्या है?”

दूसरे ने लिखा,“हिजाब पहनना मजबूरी नहीं था, बल्कि संस्कृति का सम्मान था। ट्रोल करने वालों को नफरत से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है।”

READ MORE: समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *