Aayudh

फरमान जिसमें औरंगजेब ने दिया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर तुड़वाने का आदेश

ज्ञानवापि मस्जिद मामले के बाद पूरे देश की निगाहें इस वक्त मथुरा पर टिकी हुई हैं। दरअसल हिंदू पक्ष का कहना है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की जगह पर ही कंस का कारावास था जहाँ श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या सचमें ईदगाह मस्जिद की जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है।

यह भी पढ़ें- कुछ खास जगहं जहा आप नया साल 2024 पर घूमने जा सकते है

ये है श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का पूरा सच

मथुरा जन्मभूमि मंदिर मामले में हिंदू पक्ष का कहना है कि शाही ईदगाह मस्जिद , केशव राय  मंदिर को तोड़कर बनाई गई है वहीं मुस्लिम पक्ष इस दावे से इंकार कर रहा है। जिसके बाद हम आपको इस मामले की सच्चाई तक लेकर जाएंगे कि आखिर इस भूमि से जुड़ा पूरा सच क्या है। एक इतिहासकार जदुनाथ की किताब मासिर ए आलमगीरी के अनुसार 27 जनवरी 1670 में औरंगजेब ने एक फरमान जारी किया था। इल फरमान को सुनकर आपको साभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

औरंगजेब ने दिया था केशवराय मंदिर तोड़ने का आदेश

बतादें कि इस फरमान में लिखा है कि रमजान के इस पाक महीने में मथुरा स्थित केशव राय मंदिर को तोड़ दिया जाना चाहिए । मंदिर स्थित सभी मूर्तियों और कीमती जवाहारतों को आगरा में मौजूद बेगम साहिब मस्जिद की सीढ़ियों में दफना देना चाहिए। साथ ही औरंगजेब ने इस पत्र में मथुरा का नाम बदलकर इस्लामाबाद रखने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- कैसे हुआ मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *