Aayudh

Categories

कचरा फेंकने गये युवक की हत्या, शव लौटा घर

युवक की हत्या

घटना बुधवार रात इंदौर के विदुर नगर की है,जहां एक युवक गाड़ी से कचरा फेंकने घर से निकला था । और घर वापिस नहीं पहुंचा । गुरूवार सुबह जब कचरे के ढ़ेर के पास एक युवक का शव पड़ा दिखा तो विदुर नगर में हलचल मच गई । युवक का शव जहां पड़ा था वहां से उसके घऱ की दूरी तकरीबन 1 किलोमीटर है । जानकारी मिलते युवक के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे । युवक के सिर पर दो जगह चोट के निशान और उसकी गाड़ी भी खड़ी दिखी, मृत शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।

मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के भाई हुकुम सिंह ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को देर रात पत्नी पूजा ने कॉल किया और बताया कि रूपसिंह खाना खाने के बाद कचरा फेंकने गया था । इसके बाद वह घऱ नहीं लौटा तो परिवार के लोग काफी देर तक उसे इधऱ -उधर ढ़ूंढ़ते रहे । सुबह शराब माफिया चाची के ठिये के आगे पुलिया पर रूप सिंह का शव पड़ा मिला । घटनास्थल पर परिजन सुबह 5 बजे पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी ।

युवक का था रूई के गद्दे बनाने का काम

घटना द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक युवक रूपसिंह राठौर ( बंजारा) (28) बुधवार रात से लापता था । गुरूवार को उसका शव विदुर नगर और चंदन नगर जोड़ने वाले रास्ते पर पड़ा मिला । रूपसिंह शादी शुदा था और उसका एक छोटा बच्चा भी है । वह गद्दे रजाई बनाने का काम करता था । मौजूद स्थिति में मृत शरीर को देखकर हत्या की आशंका है । मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपी कों खोजने की कोशिश की जाएगी ।

यह भी पढ़े-नर्मदापुरम् में दिव्यांग नाबालिग से रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *