Aayudh

बेटी ने की पिता और भाई की हत्या

हत्या

जबलपुर में शुक्रवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है,जहां प्रेमी संग मिलकर बेटी ने अपने सगे भाई और पिता की हत्या कर दी है। नाबालिग बेटी की पड़ौस मे रहने वाले लड़के से दोस्ती हो गई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती दोनो के बीच प्यार में बदल गई। जब इस बात का पता लड़की के पिता को चला तो उसने उसे लड़के से दूरी बनाने को कहां जो लड़की को नगवार गुजरा और उसमें प्रेमी संग साजिश रच दोनों की हत्या कर दी ।

प्रेमी संग मिलकर की हत्या की साजिश

रेलवे क्वार्टर जबलपुर मे रहने वाले रेलवे में हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा (52) मूलतः पिपरिया के निवासी थे । वह अपनी बेटी (16) और बेटे (9)के साथ रहते थे । पड़ौस मे ही रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मुकुल से उसकी दोस्ती हो गई थी । जब इस को लेकर राजकुमार ने बेटी को समझाया और दूरी बनाने को कहां तो उसने प्रेमी मुकुल संग प्लान बनाकर पिता और भाई की हत्या कर दी । इसके बाद पिता का शव पॉलीथिन में बांध दिया, जबकि भाई का शव फ्रिज में बंद कर फरार हो गई ।

चचेरी बहन को भेजा था हत्या का वॉयस मैसेज

नाबालिग बेटी ने सुबह आठ बजे चचेरी बहन मुस्कान को वॉयस मैसेज भेजा । मुस्कान भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसमें उसने कहा है कि मुस्कान तुम जल्दी जबलपुर आ जाओ, मुकुल ने पापा और तनिष्क की हत्या कर दी है। वह यह मैसेज सुनकर घबरा गई और उसने तुरंत अपने पिता को इसकी कॉ़ल कर जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बताया पूरा मामला

पुलिस सिविल लाइन थाना प्रभारी ने धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर मे मुकुल और लड़की भाग भी गए थे जब दो दिन मे ही हमने उन्हे पकड़ लिया था, लड़की नाबालिग होने के कारण पिता ने आरोपी मुकुल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी । पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था । वही एएसपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि दोनों की बॉडी लैंग्वेज देखकर प्रथम दृष्टया दोंनो पर ही सक है आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई है जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़े-आचार संहिता से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा उलटफेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *