प्यार में आदिवासी युवती ने आधार कार्ड पर अपना नाम हिन्दू से मुस्लिम किया फिर फरार हुआ दानिश
मंडला | सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक आदिवासी युवती को प्यार हो गया प्यार के लिए निकाह करने को भी तैयार हो गयी पर आरोपी दानिश युवती को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित युवती के कहने पर कोतवाली महिला पुलिस ने बालात्कार के साथ आदिवासी अत्याचार अधिनियम सहित धार्मिक स्वतंत्रता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला
मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली आरती {काल्पनिक नाम} इन्स्टाग्राम पर ही मंडला के दानिश से प्यार कर बैठी।पीड़ित के अनुसार वह पिछले आठ महीने में दो से तीन बार मंडला अपने प्रेमी आरोपी के कहने पर आई ओर एक होटल में दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं,पीडिता ने बताया कि आरोपी ने उससे विवाह करने का वादा किया और अपने परिवार के कारण पहले आधारकार्ड में पीडिता का हिन्दु नाम संशोधित कराकर मुसलमानी नाम रखा और कहा की ऐसा करने पर तुमसे निकाह करूँगा . दानिश ने शारीरिक सम्बन्ध बनाये और पीड़िता के मना करने पर निकाह का झांसा देता रहा .
लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने निकाह नहीं किया और पिछले दो माह से फोन नहीं उठा रहा है न ही मिल रहा है । पीडिता ने अपने शोषण की प्रथम शिकायत महिला थाना मंडला में की जहां प्रकरण एक्ट्रोसिटी एक्ट,धार्मिक स्वंत्रता अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है। पीडिता के न्यायालयीन कथन भी हो चुके है।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया था पर अब वो लापता है, साथ ही पुलिस ने स्वीकार किया है कि आरोपी दानिश फरार हो गया है और पीडिता के कथनों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही जारी है। एक्ट्रोसिटी एक्ट,धार्मिक स्वंत्रता अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है