Aayudh

Damoh में गौ हत्या करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस…

Damoh

दमोह। मध्य प्रदेश के Damoh से कल (7 मार्च) को एक बड़ी खबर आई थी। जिसके बाद सामाजिक संगठनों ने दमोह बंद का ऐलान कर सरकार से आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। 8 मार्च को पुलिस ने उन सभी 11 आरोपियों को पकड़कर शहर में जुलूस निकला।

7 मार्च को Damoh के सितववाड़ी क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने गौ माता की हत्या कर दी थी। जब इसकी खबर सामाजिक संगठन के लोगों को लगी तो वह इसका विरोध करने घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां बदमाशों ने उनपर भी फायरिंग कर दी। जिसके बाद से लोगों में गुस्सा का माहौल बना हुआ था।

Damoh की स्थानिय पुलिस ने लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए दमोह के स्थानीय पुलिस बल ने एक्शन लिया। पुलिस ने मामले के 11 आरोपियों को पकड़कर पूरे बाजार में घुमाया। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी नारे लगाते नज़र आ रहे हैं। वह कह रहे हैं – “गाय हमारी माता है, गाय काटना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”

आरोपियों के जुलूस के दौरान स्थानीय नागरिक भी उन्हें देखने के लिए इक्क्ठा हुए। पुलिस जब इन आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तब कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं ने भी इनका विरोध किया। जानकारी के अनुसार पता चला कि इन अपराधियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

आरोपियों में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के ही लोग हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

ALSO READ : ICC Champions Trophy के बाद Rohit Sharma छोड़ेंगे कप्तानी ?

WATCH : https://youtu.be/MzcYm1YX92s?si=97saICrsqKkD2GZd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *