Aayudh

MP के Damoh में गौ रक्षकों पर हुई फायरिंग…गौ हत्या का कर रहे थे विरोध

Damoh

दमोह। मध्य प्रदेश (MP) के Damoh से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। दमोह में गौ हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है Damoh के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बाबड़ी में कुछ लोगों ने गौ हत्या के अपराध को अंजाम दिया है। जब समाजिक संगठन के लोगों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया।

विरोध के दौरान सामाजिक संगठन के लोगों पर भी फायरिंग की गई। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दमोह बंद का ऐलान किया है।

Damoh गौ हत्या : क्या है पूरा मामला ?

शुक्रवार (7 मार्च 2025) की सुबह Damoh के सीता बाबड़ी में एक गौ की हत्या कर दी गई। जब तक कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि अपराधियों ने गौ के सभी अंगों को अलग-अलग कर दिया है। सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, कुछ आरोपियों को पकड़ा है।

अधिकारीयों ने बताया है कि पुलिस ने धारा 307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया है। हालाँकि आपको बता दें कि अपराधियों ने गौ रक्षकों के विरोध करने पर फायरिंग भी की थी। जिसके बाद उन्होंने दमोह बंद करने का ऐलान किया है।

ALSO READ : International Women’s Day Theme 2025 : क्या है महिला दिवस के पीछे का इतिहास ?

WATCH : https://youtu.be/TSu0yoeoYSw?si=zuN1VkjW-husAn15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *