बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह मंगलवार शाम को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराने वाला है। इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है और समुद्र में 5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चेन्नई में 215 राहत केंद्र बनाए गए हैं और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।
ओडिशा सरकार ने भी 8 जिलों में 2,000 से ज्यादा राहत केंद्र तैयार किए हैं। अब तक 11,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।
चक्रवात के कारण विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और तिरुपति एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 120 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
READ MORE: डोनाल्ड ट्रंप बोले ‘तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा, मेरे पास बेहतरीन आंकड़े हैं’