भोपाल। जेल महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर ने कहा कि सायबर सुरक्षा आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। अपराधी हर दिन नए-नए तरीके अपनाकर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए डिजिटल सतर्कता बहुत जरूरी है।
वे बुधवार को रीजनल इंस्टिट्यूट, भोपाल में आयोजित “Black Ribbon Initiative” के 825वें सत्र में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेशभर से करीब 300 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
डॉ. कपूर ने कहा कि फिशिंग, बुलिंग, स्टॉकिंग और ऑनलाइन गेमिंग जैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें, किसी अनजान लिंक या कॉल पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन को दें।
उन्होंने युवाओं में बढ़ती ऑनलाइन गेमिंग की लत को मानसिक और आर्थिक नुकसान का कारण बताया। डॉ. कपूर ने कहा, “डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए सोच और व्यवहार दोनों बदलने की जरूरत है।”
कार्यक्रम में मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने डॉ. वरुण कपूर को श्रीफल, शॉल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालन में सहायक जेल अधीक्षक शुभम मिश्रा और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
READ MORE: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी – आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है