Aayudh

Cyber Fraud का मास्टरमाइंड अफ़ज़ल खान हुआ गिरफ़्तार…

Call Center

भोपाल। कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल के प्रभात चौराहा स्थित ‘आइडियालॉजी एडवांस स्टॉक प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कॉल सेंटर से Cyber Fraud का मामला सामने आया था। पुलिस ने 23 फरवरी को इस कॉल सेंटर से एडवांस्ड कंप्यूटर, सिम कार्ड और हाईटेक मशीनें जब्त की थीं। आपको बता दें कि इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड अफ़ज़ल खान को भोपाल पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

Cyber Fraud : कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ऐशबाग थाने क्षेत्र में चल रहे इस कॉल सेंटर से देशभर में कई लोगों को Fraud का शिकार बनाया गया। आरोपी इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लोगों को फंसाया करता था। ऐशबाग थाने ने पिछले दिनों इस मामले में जांच की थी, जिसमें कई त्रुटियां निकलकर सामने आई हैं। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बड़ा एक्शन लिया। उन्होंने टीआई जितेंद्र गढ़वाल समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों को ससपेंड किया है।

आपको बता दें कि आरोपी अफजल खान को गिरफ़्तार करने के बाद तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Fraud का पैसा टीकमगढ़ में होता है इन्वेस्ट

आपको बता दें इस पूरे मामले में अफ़ज़ल खान सहित उसकी पत्नी साईदा और उसके बच्चे भी शामिल हैं। मामले की जांच में पता चला कि अफज़ल खान का साला भी इस पूरे अपराध में शामिल है। अफज़ल खान का साला मुईन टीकमगढ़ का रहने वाला और वह फ्रॉड के पैसे को टीकमगढ़ में ही इन्वेस्ट करता है। भोपाल से संचालित इस कॉल सेंटर से मध्य प्रदेश समेत देशभर के अलग-अलग शहरों के लोगों को शिकार बनाया जाता था। जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और प्रयागराज जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं।

ALSO READ : Trump ने किया बड़ा एलान, Pakistan को कहा…जैसे को तैसा

WATCH : https://youtu.be/yvAIulWL68U?si=EmZrslecQbZ9FNWv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *