रतलाम जिले के मदरसे में हुई मासूम के साथ बेरहमी
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत बिरियाखेढ़ी के दारुल उलूम गोसिया मदरसे में नाबालिग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया.मदरसे में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने मासूम बच्चे की बुरी तरह पिटाई की ,जिसके कारण उसके पूरे शरीर पर ज़क्म दिखाई दे रहे थे. बाद में परिजनों ने बेटे के शरीर पर निशान देख मदरसे के मौलाना और शिक्षक को खरी खोटी सुनाई. मदरसे में बच्चे के साथ बेरहमी प्रदेश के रतलाम जिले में गरीब नवाज मदरसे के शिक्षक ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा जिसके बाद आरोपी हाफिज तौफीक खान के खिलाफ जुवयिनल जस्टिस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.बताया जा रहा है कि बच्चा मंदसौर जिले का रहने वाला है .जब बच्चे के परिजनों ने अपने मासूम बच्चे की हालत देखी तो वह मदरसे के मौलवी पर अपना आक्रोश प्रकट करने लगे. आपको बता दे कि घटना के बाद परिजन अपने बच्चे को वापस ले गए. लेकिन परिजनों ने पुलिस से शिकायत नही करी लेकिन विडियो वायरल होने के कारण खबर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने मामला अपने संज्ञान में ले लिया है. शिक्षक को किया मदरसे से बेदखल मदरसे के एक मौलाना हाफिज मोहोम्मद रफीक ने बताया कि जिस शिक्षक ने बालक को बेरहमी से मारा है वो 20 दिन पहले ही आया है और हमने इससे बच्चों के साथ मारपीट करने को मना किया. घटना के बाद कथित शिक्षक को मदरसे से निकाल दिया गया सूत्रों के मुताबिक मदरसा बिना अनुमति के चलाया जा रहा है साथ ही ये भी पता चला की जिस जमीन पर मदरसा बना है वह अतिक्रमण में आती है और मदरसा बोर्ड में भी इसका पंजीयन नहीं है. हालांकि अभी इन सभी की पुष्टि नहीं हुई है ये जांच के विषय हैं. ये भी पढ़ें – MP में भी सामने आया UP की ज्योति मौर्य जैसा मामला https://aayudh.org/jyoti-mauryas-case-is-repeated-in-mp/
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed