Aayudh

सिरफिरे पति ने की पत्नी की हत्या

पति ने की पत्नी की हत्या

ग्वालियर में सिरफिरे ड्राइवर ने की अपनी पत्नी की हत्या । वह उसके चरित्र को लेकर संदेह करता था । आरोपी ग्वालियर नगर निगम में ऑउटसोर्स ड्राइवर था । वह जब घऱ पहुंचा तो पत्नी एयरफोन लगा और हाथ में मोबाइल रखे बैठी मिली । इस बात को लेकर दोनो के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से से बौखलाएं हुए पति ने सिर-चेहरे पर फावड़े मारकर पत्नी कि हत्या कर दी औऱ घर पर मौजूद दो साल के बच्चे को लेकर भाग गया ।

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर की हत्या की जांच

घटना मंगलवार रात की है, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर बताया कि मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी जलालपुर पहाड़ी का है । यहां मीरा कुशवाह (32) का शव उसके ही घर में पड़ा मिला । पति बलवीर कुशवाह नगर निगम पीएचई में ऑउटसोर्स ड्राइवर है दोनों के तीन बेटे हैं। उसके (10) और (8) साल के बेटे ट्यूशन गए थे और छोटा लड़का (2) साल का बेड पर लेटा हुआ था । जब वह घर पहुंचा मीरा के हाथ में मोबाइल और कान में एयरफोन था । उसे लगा कि वह किसी से बात कर रही हैं इसी गुस्से में उसने डंडा के बाद फावड़े से सिर-चेहरे पर वार किया जिससे पत्नी की मौत हो गई ।

पिता को फोन कर बताई थी मारपीट की बात

पड़ोस में रहने वाली मीरा की देवरानी घर पहुंची, तब वारदात का पता चला । इधर, आरोपी के ससुर ने उसे फोन कर बेटी के बारे में पूछा तो उसने मार दिया कहकर फोन काट दिया । बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर पहले ही मीरा ने पिता को फोन कर झगड़े की जानकारी दी थी । घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल,एयरफोन और खून से सना फावड़ा मिला है ।

पुलिस ने बताया चरित्र संदेह को लेकर की हत्या

सीएसपी नागेंद्रसिंह सिकरवार, टीआई मौके पर पहुंचे । पुलिस ने बताया था कि दोनो की शादी 2010 में हुई थी । चरित्र संदेह को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे । स्थानीय लोगों ने बताया कि मीरा पास में रहने वाले युवक से ज्यादा बात करती थी,जो बलवीर को पसंद नहीं था । एएसपी शियाज केएम का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह चरित्र संदेह आ रही है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है ।

यह भी पढ़े-आखिर कौन हैं संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *