CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में समपन्न हुआ। राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश के पूर्व उपरास्ट्रपति जगदीप धनखड़, वैकेंया नायडू भी शामिल रहे। इनके अलावा देश के सभी राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल, एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
15वें उपराषट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आपको बता दें 9 सितंबर को हुए उपराषट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डाी को 152 मतों से हराकर चुनाव में जीत दर्ज की। राधाकृष्णन को बी सुदर्शन रेड्डी के मुकाबले में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे। दिलचस्प बात यह है कि एनडीए उम्मीदवार को उम्मीद से कुल 14 वोट ज्यादा मिले, जिससे विपक्ष में क्रॉस-वोटिंग की अटकलें तेज है।
सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति तक की यात्रा आसाधारण रही है, उन्होंने इस सफर की शुरूआत महज एक छात्र आंदोलन से की थी। जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ कर राधाकृष्णन ने भाजपा में लंबे समय कर काम किया। साल 2022 तक वे केरल भाजपा के प्रभारी रहे। जिसके बाद 2023 में उन्हें झारखंज का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
 
															 
															 
															 
             
             
					 
					