Aayudh

Categories

Cough Syrup Case: भोपाल में FDA की छापेमारी; प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बोतलें जब्त

Cough Syrup Case

Cough Syrup Case:  छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) अब सख्त हो गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल के दवा बाजार में FDA की टीम ने छापा मारा और प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ की 80 बोतलें जब्त कीं। साथ ही जांच के लिए 10 बोतलें सील कर सैंपल के तौर पर ली गई।

इन कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) नामक खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिसे बच्चों की किडनी फेल होने का कारण माना जा रहा है। FDA की रिपोर्ट के अनुसार, री-लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर में DEG की मात्रा तय मानकों से अधिक मिली है।

अब तक 19 सैंपल्स की जांच में 3 कफ सिरप अमानक पाए गए हैं। इनमें से कुछ तमिलनाडु और गुजरात में बनाए जाते हैं। छिंदवाड़ा में 15 बच्चों की मौत के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी है। भोपाल समेत अन्य शहरों में भी ड्रग विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

READ MORE: हमास-इजराइल युद्ध के दो साल; 67,000 मौतें, 90% घर तबाह, कब रुकेगा खून-खराबा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *