Conversion in Jashpur : छत्तीसगढ़ के जशपुर से धर्मांतरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की हिन्दू छात्रा ने कॉलेज प्रशासन द्वारा धर्मांतरण के दवाब का आरोप लगाया।
छात्रा का आरोप है कि सिस्टर विंसी जोसेफ ने उसपर नन बनने का दबाव डाला। जब छात्रा ने धर्मांतरण से इंकार किया तो उसके कॉलेज में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई।
छात्रा ने बताया कि उसे सिस्टर विंसी ने विदेश में अच्छी नौकरी का भी लालच दिया था। एक वर्ष पहले छात्रा को हॉस्टल से भी निकाल दिया गया था। आपको बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर का है।
छात्रा का आरोप
छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पीड़ित हिन्दू छात्रा का आरोप है कि उसने होली नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर में दाखिला लिया था। दाखिला लेने के तीन महीने बाद से ही प्रिंसिपल सिस्टर विंसी ने उसपर नन बनने का दवाब देना शुरू कर दिया। जब उसने नन बनने से इंकार किया तब उसके साथ भेदभाव शुरू हो गए।
फिलहाल छात्रा कॉलेज के फाइनल ईयर में है, छात्रा ने आरोप लगाया है कि क्लास में उसे फेल करने की धमकी दी जाती है। क्लास में होने पर भी अब्सेंट लगा दिया जाता है।

अफसरों से की शिकायत
छात्रा ने मीडिया को बताया कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कॉलेज में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन उसका करियर बर्बाद करना चाहता है। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान भी उसे बाहर रखने की कोशिश की गई थी। जब उसने अफसरों से शिकायत करने की बात कही तब जाकर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली।
छात्रा ने कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से भी इसकी शिकायत की है। छात्रा के परिवारवालों ने सिस्टर विंसी पर तत्काल कार्रवाही की भी मांग की।
सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया हाथ
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सामाजिक संगठनों ने भी पीड़ता से मुलाकात की। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह ने पीड़ता से मुलाकात कर आश्वासन दिया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि पूरा बजरंग दल छात्रा के साथ मजबूती से खड़ा है।
उन्होंने हॉली क्रॉस नर्सिंग कालेज की मान्यता रद्द कर ताला लगाने की मांग की है। यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो विरोध प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी।
ALSO READ : MP के चित्रकूट में टूटा था औरंगज़ेब का अभिमान…दे दी 8 गांवों की जागीर