मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ दर्शन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था, जब 9 दिसंबर को पांच मंत्रियों को बाघ दिखाने के लिए कथित तौर पर हाथियों से बाघ का रास्ता रोका गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) तक पहुंचा।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि गश्ती दल के हाथियों की मदद से बाघ को घेरा गया और मंत्री उसे देख सकें। इस सफारी में शामिल थे प्रहलाद पटेल, दिलीप अहिरवार, इंदर सिंह परमार, विजय शाह और लखन पटेल।
READ MORE: संतोष वर्मा का नया विवादित वीडियो वायरल; खुद को बताया ‘माई का लाल’
वन्यजीव विशेषज्ञों और एक्टिविस्टों का कहना है कि हाथियों से बाघ को रोकना उसके प्राकृतिक व्यवहार को प्रभावित कर सकता है और यह वन्यजीव संरक्षण नियमों का उल्लंघन है। NTCA ने पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से मामले पर जवाब मांगा है।
वहीं, पीटीआर के अधिकारी फिलहाल इस मामले पर मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। राजनीतिक बवाल भी तेज हो गया है, और अब पूरे प्रकरण पर सबकी नजरें NTCA की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
READ MORE: पूर्व सीएम दिग्विजय ने सिंह कैलाश विजयवर्गीय से कहा– बहुत धन्यवाद कलाकार जी जानिए क्यों?