फिल्म कबीर सिंह के सुपरहिट गाने ‘बेख्याली’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि यह गाना मूल रूप से उन्हीं ने बनाया था और उनकी धुन को इस्तेमाल कर लिया गया। अब इस दावे पर गाने के असली क्रिएटर म्यूजिक जोड़ी सचेत–परंपरा भड़क उठे हैं।
सचेत–परंपरा ने एक लंबा वीडियो जारी कर अमाल के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि ‘बेख्याली’ पूरी तरह हमारा बनाया हुआ गाना है। परंपरा ने कहा कि यह कंपोजिशन शाहिद कपूर, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और पूरी टीम की मौजूदगी में तैयार हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमाल झूठ बोलकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
READ MORE: सलमान खान ने ISPL 2025 ऑक्शन में रोबोट से मिलाया हाथ, फैंस बोले – एआई भी भाईजान का फैन!
वीडियो में उन्होंने अमाल की पुरानी चैट्स भी दिखाई, जिनमें अमाल उन्हें गाने की तारीफ करते हुए मैसेज कर रहे हैं। सचेत ने कहा, “अगर यह आपका गाना था, तो आप हमें बधाई क्यों दे रहे थे?” दोनों ने कहा कि लगातार झूठे आरोपों के कारण उनकी मानसिक शांति प्रभावित हो रही है।
सचेत–परंपरा ने साफ कहा कि अमाल मलिक सार्वजनिक माफी मांगें, वरना वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि बिना सबूत किसी पर चोरी का आरोप लगाना गलत है।
अमाल ने पहले दावा किया था कि ‘बेख्याली’ उनकी दी गई रेफरेंस धुन से मिलता है और उनकी एलबम में से कई गाने हटा दिए गए थे।
2019 में रिलीज फिल्म कबीर सिंह सुपरहिट रही थी और इसके गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।