मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बस चार दिन बचा है तो वहीं प्रचार के लिए केवल 48 घंटे ही बचे है। इसी को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते पीसीसी चीफ कमलनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए सागर पहुंचे। जहां रहली विधानसभा में जनसभा के दौरान ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ के सामने ही आपस में भिड़ गए। ये बहस इतनी बढ़ गई की बात हाथ उठाने तक पहुंच गई।
दरअसल मंच पर संबोधन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जीवन पटेल और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। यह मामला काफी देर तक चलता रहा। जिसके बाद खुद कमलनाथ ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष हाथ उठाते भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस भले ही गुटबाजी खत्म होने की बात कह रही है लेकिन पार्टी के अंदर अभी भी कलह है।
भाजपा के गढ़ में कमलनाथ की जनसभा
आपको बता दें ,कमलनाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में रविवार को सभा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल जनता को संबोधित कर रही थी। तब कमलनाथ मंच पर बैठे थे।तभी उनके बगल में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और स्टार प्रचारक जीवन पटेल और सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार बहसबाजी कर रहे थे। फिर कमलनाथ ने वहीं खड़े होकर मामले को शांत कराया।
बता दें की , रहली विधानसभा पर पिछले आठ बार से भाजपा का कब्जा है। यहां से लगातार आठ बार गोपाल भार्गव विधायक रह चुके है। वहीँ नौवीं बार भी वह चुनाव मैदान में है। उनके सामने कांग्रेस ने ज्योति पटेल को मैदान में उतारा है। जहां कमलनाथ ने रहली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपना घर छोड़कर आपके बीच में आया हूं। क्योंकि आपसे संबंध बनाना हैं और अगर संबंध बनाना हैं तो दीपावली के दिन ही इसकी शुरूआत करना है।
ये भी पढ़े -जब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता के आमने सामने आते ही चलने लगी गोलियां