Congress Protest Again SIR: भोपाल में आज एमपी यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण के बाद माहौल अचानक गरम हो गया। प्रदेशभर से आए हजारों युवा कार्यकर्ता SIR (संविधान–इलेक्शन रिफॉर्म) के विरोध में सड़कों पर उतर आए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के मामलों में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें व्यापम चौराहे पर ही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। लेकिन जब कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ने लगे, तो पुलिस ने वॉटर कैनन से तेज पानी की बौछारें छोड़कर भीड़ को पीछे धकेला। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।
READ MORE: इमरान खान की मौत की अफवाहों पर जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी तबीयत ठीक है
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया। कुछ युवा बस में चढ़कर गिरफ्तारी देने लगे, जिससे बस एक तरफ झुक गई और पुलिस को उन्हें बाहर निकालना पड़ा।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब्ब, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
शपथ के बाद यश घनघोरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मतदान अधिकार खतरे में है। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, बल्कि वोट से नेता बनेगा। लेकिन आज वोट की चोरी हो रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है और चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा। घनघोरिया ने सभी युवाओं से “संविधान बचाओ” और “SIR अभियान” को गांव-गांव तक ले जाने की अपील की।