उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है,जो जिंदा है तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है ये किसी शायर की शायरी नही बल्कि कांग्रेस पार्टी की एक बागी नेता की सोशल मीडिया पोस्ट है जिसे उनकी पार्टी की लिए नाराजगी बताया जा रहा है .नर्मदापुरम की पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिल्कुल वैसी ही पोस्ट की है जैसी कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी जिसके बाद माना जा रहा है कि वह जल्द इस्तीफा देने वाली है.
“Mp कांग्रेस पार्टी को कमलनाथ और दिग्विजय ने बंधक बना लिया है ” सविता दीवान
इसके पहले भी सविता ने एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि अपना अस्तित्व बचाने को अपनों से लड़ना पड़ता है,जब भीष्म अधर्म के रक्षक हों तो अर्जुन बनना पड़ता है. इस पोस्ट को देखकर भी हर कोई हैरान था.दीवान का कहना है कि जिस बात को लेकर दो महीने टिकट वितरण करने की बात की जा रही थी अब पार्टी में वह दिखाई नही दे रहा है और तानाशाही चल रही है .इसके साथ ही नेत्री का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी को कमलनाथ और दिजविजय ने बंधक बना लिया है.
सविता दीवान शर्मा ने पूर्व मंत्री मधुकरराव को हराया था वह इस बार सुहागपुर विधानसभा से टिकट चाहती थी पर पार्टी ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल को टिकट दे दिया जिसपर से नाराज सविता ने लगातार एक के बाद एक पोस्ट शेयर की .साथ एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सविता दीवान का कहना है कि तानाशाही रवैया अपनाकर टिकट वितरण हुआ है
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा, सपा ने किया ये फैसला