Aayudh

Categories

फिर नजर आई कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी,अपनी ही कार्यकर्ता से की मारपीट

‘बिग बॉस 16’ में आई कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता और एक्ट्रेस अर्चना गौतम को लेकर एक खबर आ रही है. एक्ट्रेस अर्चना गौतम कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुकी है. अर्चना गौतम अपने पिता के साथ कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय पे महीला आरक्षण बिल के सम्बंध में अपनी दीदी प्रियंका गाधी को बधाई देने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर गई थी. जहां उन्हें और उनके पिता दोनों में से किसी को भी वहां एंट्री नहीं मिली.

जहां एक तरफ बिग बॉस 16 में उन्हें दीदी के नाम से भड़काया जाता था. तो आज दीदी की पार्टी के दफ्तर में उनके साथ बतमीजी हो रही है. पहले अर्चना गौतम ने प्रियंका गाधीं के पिए यानी निजी सचिव संदीप सिंह पर बद्सुलुकी करने का आरोप लगाया था. तो आज अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की.

ये भी पढ़े- विपक्ष में विजयवर्गीय को देख क्यों घबराए संजय शुक्ला

दरसल अर्चना महीला आरक्षण बिल के सम्बंध में अपनी दीदी प्रियंका गाधी को बधाई देने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर गई थी. जहा उनके साथ कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की कि. लेकिन यहा सवाल यह खड़ा होता है, जो अर्चना गौतम अपनी दीदी के लिए बिग बॉस में दुसरें कंटेस्टेंट से लडं जाती थी. आज उनकी दीदी उनके साथ यह सब कैसे होने दे रही है. वैसे तो प्रियंका गाधी महिलाओं के हक में बात करती रेहती है. लेकिन आज उनकी ही पार्टी की कार्यकर्ता अर्चना के साथ उन्हीं की पार्टी की महीला कार्यकर्ताए मार पिट पे उतर आई.

एैसी है कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी

हम आपको बता दे 2022 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सीट हस्तिनापुर से चुनाव लडी थी. हालाकि वह चुनाव हार गई थी. अर्चना गौतम ने कांग्रेस पार्टी की महीला कार्यकर्ताओं पर लगाया कि उलके साथ मार पीट की और उनका बाल खिचा. अर्चना गौतम ने कहा कि मैं आगे लड़ाई लड़ूंगी. मैं ऐसे शांत बैठने वाली नहीं हूं. जो मेरे साथ हुआ है, वो बहुत गलत हुआ है.

यह भी कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम और उनके पिता इस मामले को लेकर मेरठ में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी भी दे सकते हैं. हालांकि, इस पे ज्यादा कुछ कहना ठिक नही है. क्योकिं अर्चना ने इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *