मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को बगावत का डर सता रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी पार्टी ने तो अपनी दो सूचियां जारी कर दी है. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी का इंतजार है.
बीजेपी पार्टी ने जैसे ही अपनी दो सूचीयां जारी की वैसे ही 30 से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसी डर से सूची आने के पहले ही कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और दावेदारों को कसमे दिलाकर बगावत न कर करने की सलाह दे रही है. दरसल बात यह है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिले के आष्टा जा रही थी.
इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राधाकृष्ण का मंदिर, माता मंदिर और गणेश मंदिर के सामने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा दावेदारों से कसम खिलवाई. जीतू पटवारी बोलें अब आप लोग हाथ ऊपर करके कसम खाओं कि टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन बाकी सब लोग मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों से कसम खिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस पार्टी के इन उम्मीदवारों ने खाई कसम
पहले तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को कसम खिलवाई तो वही एक और खबर सामने आई कि दमोह में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई. अभी तक कांग्रेस ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है. उसके पहले ही दावेदार पार्टी को जीत दिलाने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ले रहे हैं.
आपको बता दें यह खबर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, मनीष दुबे सहित वर्तमान दावेदार बृजेंद्र राव सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र कटारे, रुद्र प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार सब एक साथ खड़े है. और कसम खा रहे है कि टिकट किसी को भी मिले, सब मिलकर उसे जिताएंगे. उसे ही विधायक बनाएंगे.
दरसल बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चौथे नंबर पर आया था. क्योंकि, आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस के दावेदार चुनावी मैदान में उतर गए थे. ऐसे में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. पिछली हार के चलते इस बार कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों को बगावत ना करने की कसम खिला रही है.
ये भी पढ़े-टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका