ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. सिंधिया के साथ उनके गुट के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. इस बात को बीते कई साल हो गए. लेकिन कांग्रेस पार्टी आज भी सिंधिया परिवार पर हमला करती रहती है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल ने पूरे सिंधिया परिवार को घेरा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार करार दिया है. यह बात तब कि है जब जन आक्रोश यात्रा रविवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंची. इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया ने भाजपा और सिंधिया पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस पार्टी के नेता अजय सिंह राहुल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इतिहास में चलें गए. अजय सिंह ने बोला पुरे सिंधिया परिवार के खुन में दोगलापन है. यह बात सबको पता है कि रानी झांसी को किस परिवार ने धोखा दिया था. और बीपी सिंह की सरकार इन्हीं की दादी ने गिराई थी. सिंधिया परिवार पर हमला करते हुए बोलें उसी परिवार का व्यक्ति फिर से वही कर रहा है.
कांग्रेस पार्टा के नेता बोले बदला लेना चाहते हैं शिवराज
कांग्रेस पार्टी के नेता अजय सिंह राहुल ने मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बोलते हुए कहा भाजपा की एक आध लिस्ट और आ जाए, फिर हम अपने पत्ते खोलेंगे.
वही भाजपा पार्टी में रसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और गाडरवारा से सांसद राव उदय प्रताप को टिकट दिए जाने पर तंज कसते हुए अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह किसी पुरानी बात को लेकर दोनों से बदला लेना चाहते हैं, कभी न कभी धोखा दिया होगा. इसलिए दोनों सांसदों को विधानसभा की टिकट दी है, ताकि उनकी विदाई हो जाए.
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मासूम के प्यार ने किया जनता को भावुक