Aayudh

बगावत के सुर थामने, कांग्रेस पार्टी ने अपनाया ये तरीका

मध्यप्रदेश में इस बार चुनाव बेहद ही खास होने वाला है. मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आए दिन रैली किए जा रहे है तो वही एक तरफ टिकट ना मिलने पर कांग्रेस के नाराज प्रत्याशि पार्टी की मुश्किले बढ़ा रहे है. जब पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया तो जिन प्रत्यशियों के नाम नही थे.

उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तो कुछ को AIMIM और बसपा ने अपनी पार्टी से टिकट दे कर मैदान में उतार दिया है. इधर दिल्ली से मीटिंग करने के बाद भोपाल वापस आकर पार्टी दिग्गज नेताओं ने मध्यप्रदेश में 3 घंटे की बैठे किए. हमारे पत्रकार भाईओं से खबर मिली की कांग्रेस के नाराज बागी नेता मध्यप्रदेस में 12 विधानसभा सिटों पर कांग्रेस पार्टी का माहौल बिगाड़ सकते है.

पार्टी के नाराज नेताओं को मनाएंगे कांग्रेस नेता

दिल्ली से मीटिंग करके लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान पर बड़े नेताओं के साथ एक चर्चा हुई है. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, और कमलनाथ सबने मिल कर आने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाई. इस बैठक में कांग्रेस के नाराज नेताओं को फोन लगा कर समझाया गया.

इन नेताओं को किया फोन

सबसे पहले पूर्व कांग्रेस विधायक प्रेमचंद गुड्डू, हिम्मत श्रीमाल, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, शेखर चौधरी, कुदलीदप सिंह सिकरवार, अतंरसिंह दरबादर, अमिर अकील, जितेन्द्र डागा, यादवेन्द्र सिंह इन नेताओं को फोन कर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने समझाया.

ये भी पढ़े- बसपा के प्रचार वाहन ने मारी 17 साल के नाबालिग को टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *