मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव सर पर है ऐसे में एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है.आगर मालवा से कांग्रेस पार्टी के विधायक विपिन वानखेड़े को कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है साथ ही उन पर 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा, बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति
मामला कुछ सालों पुराना है जब विधायक विपिन वानखेड़े ने भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया था.धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक ने पुलिस पर पत्थर फेंके,पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचाया.ऐसे आरोपों के चलते ही कोर्ट द्वारा विधायक को सजा सुनाई गई है.इस मामले में कांग्रेस विधायक सहित कुल 6 लोगों पर ऐसे संगीन आरोप है.