Aayudh

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चला नया दाव, बनाया ‘मायावती प्लान’

लोकसभा चुनाव

इंडिया गठबंधन ने एक बार फिर से बैठक की है, जिसमें कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने दिल्ली में इकट्ठा होकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बैठक में यूपी की राजनीति पर विचार किए, जिसमें बीएसपी को साथ लेकर चलने की बात उठी. इसके पहले हुई कांग्रेस की बैठक में भी यूपी की महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव लड़ने का सुझाव दिया गया. बैठक में अधिकांश नेताओं का मत रहा कि यूपी में बीएसपी पार्टी के साथ गठबंधन करना उचित होगा, और इससे बीजेपी को हराना संभव होगा. यूपी में कांग्रेस के नेता ने बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने की आवश्यकता बताई है. कांग्रेस को यूपी में बीजेपी को हराने के लिए स्थानीय दलों के साथ मिलकर गठबंधन करने की आवश्यकता है, क्योंकि बीजेपी यहां मजबूत है. इससे पहले के चुनावों में कांग्रेस को कम सीटों पर जीत मिली है, वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को 4 सीटें पर जीत मिली तो बीएसपी को गठबंधन के बाद भी 5 सीटें पर जीत मिली, इससे साफ होता है कि अगर कांग्रेस समाजवादी पार्टी और बीएसपी के साथ मिलकर गठबंधन करती है, तो यूपी में कांग्रेस की जीत की संभावना बढ़ सकती है. मायावती की पार्टी का भी बड़ा जनाधार है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति के वोटर बीएसपी के साथ हैं. इसलिए सभी दलों को मिलकर आगे बढ़ने की चुनौती स्वीकार करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़े- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इकबाल अंसारी बने मुख्य यजमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *