मध्यप्रदेश में टिके रहने के लिए भाजपा जोरों- शोरों से प्रचार प्रसार में लगी है. इसी के साथ विपक्षी पार्टी सत्ता में आने के लिए अपना दाव पेच लगा रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसे हर संभव प्रयास कर रही जिससे वह सत्ता में आ सके. इसी बीच कांग्रेस पार्टी का जनता से किया हुआ एक वादा सामने आया है, “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” इस बार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुजुर्गों पर अपना दाव चल सत्ता मे वापसी करने की तैयारी कर रही है.
किसी भी तरह कांग्रेस मध्यप्रदेश में इस बार का चुनाव जीतने के लिए नये-नये पैतरे लगा रही है. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया कि, अगर इस बार हम चुनाव जीत गए तो प्रदेश में “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करेंगे. इस वादे को याद दिलाते हुए पार्टी के पीसीसी चीफ पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किए है.
आए जाने इस पोस्ट में क्या लिखा है. कमलनाथ ने पोस्ट में लिखा,- परिवार में समृद्धि बड़े–बुजुर्गों की सेवा और उनके आशीर्वाद से ही आती है और इसलिए कांग्रेस का संकल्प है कि परिवार के वृद्धजन स्वस्थ और खुशहाल हों। मैं “खुशहाल वृद्धजन–खुशहाल मध्यप्रदेश” के ध्येय के लिए वचनबद्ध हूं. इस योजना से बुजुर्ग लोग अपना इलाज करा लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन जिएंगे.
ये भी पढ़े- नामांकन करने से पहले मिर्ची बाबा ने किया ऐसा काम जिसे देख सब रह गए दंग