नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.पार्टी की इस पहली सूची में कुल 144 प्रत्याशियों के नाम हैं. सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर परिवारवाद करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
परिवारवाद के चलते किसको मिला टिकट
प्रदेश के गुना जिले के बमोरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने ऋषि अग्रवाल को टिकट दिया है. ऋषि बमोरी से दो बार हारे हुए विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल के बेटे हैं साथ ही झाबुआ से कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे डॉक्टर विक्रांत भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके कारण पार्टी में अब विरोध के सुर गूँज रहे हैं. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के बेटे और छोटे भाई को भी मैदान में उतारा है.
ये हैं ऋषि अग्रवाल
ऋषि अग्रवाल अपने पिता की तरह ही इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं. इन्होंने पढ़ाई के बाद फिर ठेकेदारी का काम भी किया पर फिर सब छोड़कर पिता के साथ राजनीति में आ गए.
हाल ही में पार्टी की जन आक्रोश यात्रा में ऋषि ने बाइक रैली निकाली थी. नेता अपने क्षेत्र बमोरी में काफी सक्रिय कहे जाते हैं. जिसका फायदा भी उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है.
यहाँ उठ रहे विरोध के सुर
लेकिन सूची को देख खुद पार्टी के नेता इसे गलत बता रहे हैं और पार्टी की फूट भी साफ दिखाई दे रही है. बमोरी विधानसभा सीट को देखने पर कांग्रेस नेता मुरारीलाल धाकड़ के समर्थकों ने इसे धोखा बताया.
यह भी पढ़ें- एमपी विधानसभा चुनाव में भी दिखा कांग्रेस का परिवारवाद