कांग्रेस पार्टी में विरोध के चलते पार्टी ने अपनी चार सीटों पर उम्मीदवार बदलें. इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में विरोध कम नही हुआ. जिन उम्मीदवारों के टिकट बदले उन उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले फुके और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
मुरैना की सुमावली सीट से कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट कटने पर उनके कार्यकर्ता काफी आक्रोश में आगए है. कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी दूसरे उम्मीदवार है जिनका टिकट पार्टी ने काटा है. राजेंद्र सिंह के कार्यकर्ता टिकट कटने पर कमलनाथ का पुतला जला रहे है.
कुलदीप सिंह सिकरवार ने कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होने उनके साथ अन्याय किया है. यह पहली बार नही है जब कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ का विरोध कर रहे है. इसके पहले भी टिकट कटने के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले के बाहर धरना प्रदर्श किया था.
इन-इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने बदले उम्मीदवार
मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के बाद हुए पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा वहा से टिकट दया है. सुमावली पर इसके पहले कुलदीप सिकरवार को टिकट मिला था. कुलदीप सिकरवार ने अपना बयान देते हुए बताया कि ” मेरे क्षेत्र की जनता चाहती है कि में चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लडूंगा”।
उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी का टिकट कटा है. टिकट कटने के बाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पास तो टिकट कटने की कोई अधिकृत सूचना या जानकारी नही आई है. राजेंद्र सिंह 27 नवम्बर को नामांकन फॉर्म भी भरेंगे. पार्टी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को टिकट दिया है.
नर्मदापुरम जिले की पिपरिया सीट पर गुरुचरण खरे का टिकट काटने के बाद उनकी जगह वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया और रतलाम जिले की जावरा सीट पर हिम्मत श्रीमाल का टिकट काटने के बाद वीरेंद्र सिंह सोलंकी को पार्टी ने टिकट दिया है.
ये भी पढ़े- निशा बांगरे का इस्तीफ़ा हुआ मंज़ूर, किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव?