मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेर बदल किया है। पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए है। कांग्रेस ने मुरैना की सुमावली सीट पर कुलदीप सिकरवार को बदलकर अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। वहीँ नर्मदापुरम की पिपरया सीट से गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, उज्जैन की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को प्रत्याशी बनाया है।
इसके साथ ही रतलाम की जावरा सीट पर हिम्मत श्रीमाल का टिकट रद्द कर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने तीन बार में 230 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद हो रहे विरोध, प्रदर्शन और बगावत को देखते हुए प्रत्याशियों के बदलाव का फैसला लिया है।आपको बता दें ,इससे पहले कांग्रेस ने दूसरी सूची में 3 प्रत्याशी बदले थे जोकि गोटेगांव, दतिया, पिछोर थे। इस तरह से पार्टी अबतक 7 प्रत्याशी बदल चुकी है। वहीँ अब आमला और शिवपुरी में भी पेंच फंसा हुआ है।
ये भी पढ़े – बसपा ने जारी की आठवीं और नौवीं सूची , इस सीट पर बदलना पड़ा उम्मीदवार