Aayudh

Elvish Yadav का पिछा नहीं छोड़ रहा कोबरा कांड, दाखिल हुई चार्जशीट

Elvish Yadav

कोबरा कांड के चलते जेल जाने के बाद और फिर वापस आने के बाद पूरी तरह से Elvish Yadav की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। सापों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में अब नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट को यूट्यूबर एल्विस यादव के साथ-साथ 8 अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है।

सापों के जहर और रेव पार्टी में शामिल होने से लेकर सभी आरोपों के प्रमाण इस चार्जशीट में लिखे गए हैं। एल्विश यादव के साथ अन्य 8 लोगों के खिलाफ 24 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने बोला है कि जेल भेजे गए सपेरे से भी एल्विश का सम्पर्क था। यूट्यूबर सापों और ड्रग्स के लेन-देन के काले धंधे में शामिल था।

Elvish Yadav पर एक नहीं कई बड़े आरोप लगे

यूट्यूबर Elvish Yadav को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यूट्यूबर पर आरोप था कि वो रेव पार्टियों में कई प्रकार के सांप और सापों के जहर का सप्लाई कराते हैं। यहीं नहीं यूट्यूबर पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगाया गया है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिरक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस का कहना था कि पूछताछ में एल्विश ने कबू किया था कि वो सांपो के जहर की सप्लाई करते हैं।

जिसके बाद Elvish Yadav ने 5 दिन जेल में बिताए 5 दिन बाद उनको जमानत मिल गई थी। जमानत की सुनवाई NDPS की ओवल कोर्ट में हुई थी। एल्विश को कोर्ट ने 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी थी। उसके बावजूद भी उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। 6 दिन जेल में रखने के बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया था। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव से यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ लड़ाई के मामले पर बयान लेने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया था।

ये भी पढ़ें- राजनीति ने घर में कराया क्लेष, पत्नी से परेशान कंकर मुंजारे झोपड़ी में रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *