लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी के भी बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सपा, कांग्रेस, टीएमसी और RJD के नेताओं द्वारा महाकुंभ पर उठाए गए सवाल पर भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश और दुनिया के सबसे बड़े आयोजन ‘महाकुंभ’ पर सवाल उठाया है। हम सनातन धर्म को इस देश का राष्ट्रीय धर्म मानते हैं। इस धर्म की सुरक्षा मानव की सुरक्षा की गारंटी है।
संक्रमित व्यक्ति का कोई उपचार नहीं होता
मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कस्ते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करना है। संक्रमित व्यक्ति का कोई इलाज नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि विरोध करना इनकी मजबूरी है। जब देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था उस वक़्त ये लोग उपहास उड़ा रहे थे। इन्होंने कोरोना की वैक्सीन से लेकर राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले तक का विरोध किया.
“ये अपराध हमारी सरकार करती रहेगी” – योगी आदित्य नाथ
सीएम योगी ने विपक्ष के द्वारा दिए गए बयानों का भी जिक्र किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान को उनकी नीच मानसिकता बताई। उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्म और दुनिया के सबसे बड़े आयोजन से जुड़ना अपराध है तो हमारी सरकार ये अपराध करेगी। मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी इस आयोजन में आस्था के साथ आया उसे हमनें स्वीकार किया।
विपक्ष की मानसिकता को संक्रमित बताते हुए उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का इलाज संभव है मगर संक्रमित सोंच का नहीं।
शेर पढ़कर विपक्ष पर किया हमला
मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दलों को खूब धोया। उन्होंने एक शेर पढ़कर विपक्ष पे तंज कसा। उन्होंने कहा – जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जिस वक्त हम सदन में चर्चा कर रहे हैं उसी वक्त करोड़ो की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
सीएम ने विपक्षी दलों पर महाकुंभ से जुड़े झूट को फ़ैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मनोज पांडे जी को विपक्ष का चेहरा बेनकाब करने के लिए धन्यावद दिया। उन्होंने कहा विपक्ष की विपक्ष एक साजिश के तहत काहिरा और नेपाल के वीडियो को कुंभ का बताने की कोशिश कर रहा था।
सरकार सेवक के रूप में काम कर रही
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के द्वारा फैलाये गए सभी अफवाहों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने झूठा वीडियो दिखाकर देश के करोड़ों देशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का आयोजन समाज का है, सरकार इसमें केवल सेवक की भूमिका निभा रही है।
Read More : Mamata Banerjee के बयान पर CM Mohan Yadav का पलटवार