Aayudh

Categories

सीएम शिवराज देंगे रेल की सौगात,तो वहीं राहुल गाँधी बजाएंगे चुनावी बिगुल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनाव नजदीक आते ही दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी बनी हुई है। इसी चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में आकर सौगात दोंगे ,जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली है। वहीं कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दौरे के लिए आ सकते है।

गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहड़ोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शहर वासियों को बड़ी सौगात देंगे तो वहीं दूसरी ओर जिले के ब्यौहारी में 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संभावित दौरा होने वाला है। आपको बता दें कि ,राहुल गांधी से पहले प्रियंका गाँधी गुरुवार को प्रदेश के धार जिले में आने वाली है।

शहडोल वासियों को सीएम देंगे सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.हाल ही में भोपाल को मेट्रो की सौगात दी। तो वही अब शहडोल वासियों को सौगात मिलने वाला है। दरअसल ,सीएम शिवराज गुरुवार (5 अक्टूबर ) को जबलपुर से शहड़ोल जाएंगे जहां वे शहडोल वासियों को नागपुर के लिए ट्रेन की सौगात देंगे। बता दें कि लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन के परिचालन की मांग की जा रही थी।

आपको बता दें, शहडोल से नागपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी।

“जन आक्रोश यात्रा ” के समापन में पहुंचेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी पहुचेंगे। यहां कांग्रेस की “जन आक्रोश यात्रा” के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें- भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *