2023 के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग कुछ दिनों में तरीखों का ऐलान कर सकता है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से सक्रीय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रायसेन जिले के बेगमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम राइज स्कूल के खेल मैदान पर एक विशाल आम सभा को संबोधित किया साथ ही 124 करोड़ 27 लाख के सेमरी जलाशय आधारित समूह नलजल प्रदाय योजना के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधन में कहा कि ,”जल से आधारित समूह नल जल योजना के माध्यम से अब हर घर तक पानी पहुंचेगा, घर-घर नल लगाए जाएंगे। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पानी की कमी को पूरा किया जा सके।” इसके साथ ही उन्होंने लाडली बहना योजना के अक्टूबर माह की राशि 4 तारीख तक डालने की घोषणा की। उनका कहना है कि “8 तारीख के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में मैं अपनी बहनों के खाते में पहले ही पैसे डलवा दूंगा।
सीएम ने भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार या ऐसा नेता किस काम का जो जनता के बीच ही ना आए। मैं आपका मामा हूं और मैं आपके बीच आया हूं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
खेलों के बजट में बढ़ोतरी
वहीं ,रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो एमपी यूथ गेम्स का औपचारिक शुभारंभ किया। राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में पहले ट्राफी का अनावरण किया गया और फिर शुभारंभ की घोषणा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। हम खेलों का बजट एक हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाएंगे।
ये भी पढ़े- बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टि के गठबंधन का है ये बड़ा मकसद