आज यानि 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारिख का ऐलान हो जाएगा. आचार संहिता लगने से ठीक कुछ घंटे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किए है. आचार संहिता लगने के बाद कोई भी पार्टी या सरकार किसी भी योजना या नए काम की घोषणा नही कर सकती है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए. आज शिवराज ने मध्यप्रदेश के तीन जिलों पन्ना, कटनी और बैतूल में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का आदेश जारी कर दिया है. ये घोषणा आचार संहिता लागू होने के ठिक पहले की गई है. एक बार फिर सिहोर की जनता के सामने सीएम शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए.
बोले मै खुद को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं, कि मध्यप्रदेश की जनता ने मुझे हमेशा अपने परिवार का सदस्य समझा और इतना प्यार दिया. उन्होने बोला मैं इस प्यार का कर्ज मरते दम तक चुकाउंगा और अपने परिवार की सेवा करूंगा. यह मेरा मध्यपर्देश की जनता से वादा है.
2023 के चुनाव में युवा मतदाता करेंगे MP का भविष्य तय
किसी भी चुनाव में नेता युवा मतदाता पे ज्यादा ध्यान देते है. क्योकि चुनाव में युवा मतदाताओं की भूमिका निर्णायक मानी जाती है. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दो महीने तक किए गए पुनरीक्षण में 24 लाख 33 हजार 965 नए मतदाता जोड़े गए हैं. वहीं 7 लाख 50 हजार 175 नाम हटाए गए हैं.
इस आकड़े के हिसाब से देखा जाए तो 16 लाख 83 हजार 790 मतदाता बढ़ें हैं. 18-19 की उम्र के 22 लाख 36 हजार 564 वोटर एैसे है जो पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 100 की उम्र पार करने वाले मतदाता की संख्या 5124 है. वहीं 80 की उम्र पार करने वाले वोटरों की संख्या करीब 6 लाख 53 हजार 640 है.
ये भी पढे- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने जनता से पुछा विधानसभा ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’?