Aayudh

Categories

सीएम मोहन यादव का वाराणसी-जौनपुर दौरा, काशी विश्वनाथ के करेंगें दर्शन; जाने पूरा शेड्यूल 

CM Mohan Yadav Varanasi

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार देर रात वाराणसी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शहर के एक होटल में विश्राम के लिए रवाना हुए।

सोमवार सुबह 10:30 बजे सीएम मोहन यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद वे कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 11:15 बजे वे वाराणसी स्थित कृपा मेमोरियल अस्पताल का दौरा करेंगे।

दोपहर में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जौनपुर के लिए रवाना होंगे। लगभग 2:30 बजे वे जौनपुर जिले के ग्राम भकुरा पहुंचेंगे। यहां उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता स्व. सवधू यादव की त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 50 मिनट तक राज्यमंत्री के आवास पर रुकेंगे।

READ MORE: भाजपा का बड़ा संगठनात्मक फैसला; नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव वाराणसी लौटेंगे और दोपहर 1:30 से 2:45 बजे के बीच स्टेट हैंगर, भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 7:00 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 7:30 बजे विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि भाजपा संगठन में हालिया बदलावों के बीच मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।

READ MORE: MP में ठंड का कहर; 14 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *