मध्य प्रदेश के गुना में हुए बड़े हादसे से प्रदेश भर में एक शोक की लहर फैल गई है। गुना हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए । एक तेज रफ्तार में आते डंपर और यात्रियों से भरी बस में भिडंत हो गई जिसके बाद तुरंत आग लग गई इसी आग की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 14 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बतादें कि हादसा इतना भयंकर था कि शव पहचानना तो दूर उनको पकड़ने में भी उनके अंग टूट रहे थे।
ऐसे हुआ बड़ा हादसा
बड़ा हादसा बीती रात करीब 8 बजे हुआ , दरअसल बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र की सेमरी घाटी पर ये हादसा हुआ है मौके पर मौजूद लोगो का दावा है कि डंपर चालक न्यूट्रल में घटी पर से डंपर उतार रहा था जिसके कारण ब्रेक और स्टीयरिंग जाम हो गया और डंपर सीधे जाकर सामने से आरही बस में भीड़ गया।
यह भी पढ़ें- शादीशुदा जिन्दगी में नहीं चाहते दरार तो घर बैठे करें ये उपाय
भिडंत के कारण बस रोड से उतर कर पलट गई और आग का गोला बन गई मौका रहते कुछ लोग बस से निकलने में सफल रहे और वही कुछ लोग हादसे की चपेट में आ गए। साथ ही पता चला है कि बस की योग्यता से ज्यादा उसमे यात्री मौजूद थे और बस के अंदर कोई ज्वलनशील पदार्थ भी मौजूद था शायद इसी वजह से भी बस की आग समय रहते काबू में नहीं आ पाई
सीएम मोहन यादव ने की मुआवज़ा देने की बात
हादसे पर प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने भी शोक जताया है। बतादें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने आज के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर के गुना के लिए रवाना हुए , उन्होंने हादसे की जांच के भी निर्देश दिए और मृतकों के परिजनों को 4- 4लाख रुपए मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपए देने की बात कही हैं।
सीएम मोहन यादव ने लिया एक्शन
सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए गुना आरटीओ अधिकारी रवि बरेलिया और नगरपालिका गुना के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ बी डी कतरोलिया को हादसे के दौरान लापरवाही करने पर सस्पेंड कर दिया है ।
यह भी पढ़ें- नए साल (NEW YEAR) पर अब लोग नहीं कर सकेंगे आवारा गर्दी